संगम नगरी में ट्रैफिक कंट्रोल के लिए पुलिस का बड़ा प्लान,महाकुंभ के दौरान वाहनों पर होगा एआई का पहरा

Date:

Share post:

Stay Connected

5,700FansLike
506FollowersFollow
562FollowersFollow
13,800SubscribersSubscribe

प्रयागराज।संगम नगरी स्मार्ट सिटी के साथ-साथ प्रयागराज में ट्रैफिक व्यवस्था भी अब विदेशों की तरह सरल और सुलभ होगी। लोगों को ट्रैफिक जाम की परेशानियों से निजात तो मिलेगी ही, साथ ही सड़क हादसे भी कम होंगे।प्रयागराज कमिशनरेट पुलिस सड़क मार्ग को सुलभ बनाने और हादसे रोकने के लिए एक बड़ा रिसर्च कर रही है।इस रिसर्च में पुलिस की अलग-अलग टीम ये पता लगा रही है कि आखिर प्रयागराज में सबसे ज्यादा हैवी ट्रैफिक किस जगह पर है और ट्रैफिक जाम का मुख्य कारण क्या है।इसके अलावा पुलिस के विशेषज्ञ पिछले पांच सालों के रिकार्ड खंगाल कर सड़क हादसों का पता करेंगे।हादसों का क्या कारण था,ये जानने की कोशिश की जाएगी, ताकि इसमें सुधार किया जा सके और लोगों की जान सड़क हादसों से बचाई जा सके।पुलिस टीम जल्द ही इस रिसर्च को पूरा कर जाम की समस्या और सड़़क हादसों को रोकने पर ठोस नीति बनाएगी,जो लोगों के लिए काफी राहत वाली बात होगी।इसके अलावा महाकुंभ 2025 में ट्रैफिक कंट्रोल करने के लिए भी नया प्लान बनाया गया है।

क्या है जाम लगने के पीछे का कारण

प्रयागराज शहर लंबे अरसे से ट्रैफिक जाम का दंश झेल रहा है।इसमें कुछ इलाके ऐसे भी हैं जिनका नाम सुनकर ही लोग रास्ता बदल लेते हैं,चाहे बहराना इलाका हो या फिर जानसनगंज चौक इलाका।इन इलाकों में कोई ऐसा दिन नहीं है जब जाम नहीं लगता हो।पांच मिनट का रास्ता 30 से 45 मिनट में खत्म होता है।पुलिस अब ऐसे इलाकों की बारीकी से रिसर्च कर जाम का असली कारण पता करेगी।पुलिस तकनीकी रूप से जाम वाले इलाकों का मैप बना रही है। जाम वाले इलाकों में ये देखा जाएगा कि जेब्रा क्रॉसिंग गोल चौराहा का साइज कितना बड़ा है,जरूरत के हिसाब से है या नहीं, दोनों तरफ से वाहनों का आवगमन कितने-कितने मिनट पर हो रहा है,ये वाहन आगे जाकर चौराहे से कितना घूमते हैं, रेहड़ी-पटरी पर कितना अतिक्रमण किया गया,सड़के कितनी संकरी हुई है और लाल बत्ती अगर है उस इलाके में तो कितने अंतराल पर रेड और ग्रीन सिंग्नल हो रहा है।इसके अलावा पुलिस के तकनीकी विशेषज्ञ जाम वाले इलाकों में बड़े और भारी वाहनों के आने-जाने की संख्या देखेंगे।अगर भारी वाहन जाम का कारण बन रहे हैं तो उसका भी रास्ता निकालने की कोशिश करेंगे।

सड़क हादसों की संख्या को कम करने की कोशिश

प्रयागराज शहर में ट्रैफिक जाम खत्म करने के साथ-साथ पुलिस सड़क हादसों को कम करने के लिए भी प्रयासरत है। इसके लिए पुलिस की रिसर्च टीम पिछले पांच सालों में हुए सड़़क हादसों पर कराई गई एफआईआर का डेटा निकलेगी। इस एफआईआर से विशेषज्ञ पांच सालों में प्रयागराज में हुए सड़़क हादसों का मैप बनाकर ये पता लगाएगी कि एक्सीडेंट का कारण क्या था,क्या डिवाइडर से गाड़ी टकराई या फिर डिवाइडर नहीं होने से वाहन आपस में टकरा गए। इसके अलावा खंभे से गाड़ी टकराई या फिर खड़े ट्रक से या फिर ओवर स्पीडिंग हादसे का कारण बनी। इसके अलावा एफआईआर में ये भी देखा जाएगा कि ये एक्सीडेंट किस जगह पर सबसे ज्यादा हुए हैं। ऐसे स्थानों को मैप से चिन्हित किया जाएगा। साथ ही अगर फ्लाईओवर के मोड़ में कमी है या फिर सड़क का अंधा मोड़ है तो उसको भी प्रशासनिक अफसरों से सामंजस्य बनाकर समस्याओं को दूर किया जाएगा,जिससे सड़क पर लोगों की जान की हिफाजत हो सकेगी।पुलिस टीम ये भी जांच कर रिपोर्ट बनाएगी कि अतिक्रमण होने से सड़़क कितनी संकरी हुई है,जितनी जरूरत है सड़क की चौड़ाई उतनी है या नहीं,क्योंकि अतिक्रमण से काफी इलाकों की सड़कें छोटी हो गई हैं,जिससे जाम तो लग ही रहा हादसे भी हो रहे हैं।

महाकुंभ को लेकर क्या है प्लान

महाकुंभ 2025 के मद्देनजर ट्रैफिक प्लान के तहत प्रयागराज कमिशनरेट पुलिस श्रद्धालुओं और शहरवासियों को सुलभ यातायात देने के लिए एक और प्लान पर काम कर रही है। इसके लिए आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस कैमरे की मदद ली जाएगी। ये एआई सीसीटीवी कैमरे प्रयागराज के बॉर्डर पर टोल प्लाजा पर लगेंगे,जो दूसरे प्रदेशों और शहर को प्रयागराज जिले से जोड़ते हैं। मकसद ये है कि इस एआई कैमरे से ये फायदा होगा कि शहर में टोल पर वाहनों की एआई से स्कैनिंग हो जाएगी और वाहनों की गिनती कैमरे से कनेक्ट कंप्यूटर में होगी। यानी इससे ये पता चल जाएगा कि शहर में 24 घंटों में कितने वाहन और कितने लोग प्रवेश कर रहे हैं। वाहनों का ये सारा डेटा पुलिस कंट्रोल रूम में जाएगा,जिससे महाकुंभ में पार्किंग की जगह के हिसाब से उन वाहनों को शहर में एंट्री दी जाएगी। इससे भीड़ तो कंट्रोल होगी ही साथ ही महाकुंभ में आए हुए श्रद्धालु जाम में नहीं फंस सकेंगे।

प्रयागराज की सीमा पर एआई कैमरे

ट्रैफिक जाम खत्म करने और सड़क हादसों को कम करने के लिए पुलिस काम शुरू कर चुकी है। जल्द ही इस पर ठोस नीति बनाई जाएगी,जबकि महाकुंभ के ट्रैफिक प्लान पर काम चल रहा है। जल्द ही दूसरे जिलों को जोड़ने वाले प्रयागराज की सीमा पर एआई कैमरे लगने का काम शुरू हो जाएंगे।एसीपी पुष्कर वर्मा की देखरेख में ये पूरा काम चल रहा है। एसीपी पुष्कर वर्मा के मुताबिक इस संबंध में कई तकनीकी संस्थानों से संपर्क किया गया है। जल्द ही सभी चीजों को पूरा कर प्रयागराज को स्मार्ट बना दिया जाएगा, जिससे लोगों को जाम से निजात तो मिलेगी ही साथ ही सड़क हादसों से उनके जीवन की रक्षा भी हो सकेगी।

spot_img

Related articles

मफिया और हिस्ट्रीशीटरो पर शिकंजा कसने का निर्देश..

प्रयागराज की कॉमिशनरेट पुलिस मफियाओ और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए फिर से ऑपरेशन चलाने जा रही...

एडिशनल डीसीपी पुष्कर वर्मा के ड्राइवर ने बचाई गोली से घायल वकील की जान

रिपोर्ट:एस,एम,आमिर संगम नगरी प्रयागराज के सोराँव क्षेत्र मे जिस वकील क़ो गोली मारी गई थी उसकी जान एडिशनल डीसीपी...

बार एसोसिएशन सोरांव के दूसरी बार अध्यक्ष बने वामिक एजाज फारूकी

संगम नगरी प्रयागराज जनपद के बार एसोसिएशन तहसील सोरांव में 3 मई को हुए चुनाव में वामिक एजाज...

संत जोसफ कॉलेज में सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों का किया गया सम्मान

संगम नगरी प्रयागराज के संत जोसफ कॉलेज प्रयागराज में एक अति सम्मानीय कार्यक्रम आयोजित किया गया जो भारत...