रिपोर्ट:एस,एम,आमिर
संगम नगरी प्रयागराज के सोराँव क्षेत्र मे जिस वकील क़ो गोली मारी गई थी उसकी जान एडिशनल डीसीपी पुष्कर वर्मा के ड्राइवर राजेश ने खून देकर बचा ली, दरसल वारदात की जानकारी पर एडिशनल डीसीपी पुष्कर वर्मा तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल वकील क़ो अस्पताल पहुंचाया, घायल वकील का खून काफी बह गया था डाक्टरो ने तुरंत खून मंगाया, वही तत्काल डोनर ढूंढना आसान नहीं था और ना ही परिवार के आने तक का इंतजार किया जा सकता था तो वही तत्काल एडिशनल डीसीपी पुष्कर वर्मा के ड्राइवर ने खून दिया जिससे वकील की जान बच गई। घायल वकील के लिए पुलिस फरिश्ता बनी और पुलिसकर्मी की वजह से वकील की जान बची