मफिया और हिस्ट्रीशीटरो पर शिकंजा कसने का निर्देश..

Date:

Share post:

Stay Connected

5,700FansLike
506FollowersFollow
562FollowersFollow
13,800SubscribersSubscribe

प्रयागराज की कॉमिशनरेट पुलिस मफियाओ और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए फिर से ऑपरेशन चलाने जा रही हैं आज पुलिस आयुक्त तरुण गाबा ने क्राइम मीटिंग मे सभी थानो की रिपोर्ट की विस्तृत समीक्षा की और गैंगस्टर के मुकदमो पर कार्यवाही करने और थाने के हिस्ट्रीशीटर का सत्यापन करने का निर्देश दिया

साथ ही पुलिस आयुक्त ने गैंग चार्ट अपडेट करने क़ो भी कहा, साथ ही माफिया और भू माफियाओ व उनके करिंदो पर तुरंत एक्शन लेने का निर्देश दिया, क्राइम मीटिंग मे तीनो डीसीपी ने अब तक की गई कार्यवाही का सिलसिलेवार ब्यौरा भी पुलिस आयुक्त क़ो दिया, इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त. अजय पाल शर्मा ने शहर की ट्रैफ़िक कंट्रोल करने और हर इलाके मे पुलिस गश्त बड़ाने का भी निर्देश दिया
बात दे पुलिस आयुक्त प्रयागराज तरुण गाबा द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन्स त्रिवेणी सभागार में विवेचकों को अपराध विषयक कानूनों की जानकारी दिये जाने विषयक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें संयुक्त निदेशक अभियोजन दिनेश द्विवेदी व अभियोजन अधिकारी मुकेश कुमार द्वारा उक्त कार्यशाला में व्याख्यान दिया गया ।

▪️अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में न्यायालय द्वारा समय समय निर्गत आदेशों एवं निर्देशों के प्रभावी क्रियान्वयन से सम्बन्धित महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये गये ।

▪️पॉक्सो एक्ट के सम्बन्ध में विवेचना सम्बन्धी महत्वपूर्ण तथ्यों पर चर्चा की गयी ।

▪️मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री की रोकथाम सम्बन्धी अधिनियमों के विवेचनात्मक बिन्दुओं पर प्रकाश डाला गया ।

▪️गैंगचार्ट बनाने सम्बन्धी विधिक प्रावधानों पर चर्चा की गयी ।

▪️कमिश्नरेट प्रयागराज में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किये जाने के उद्देश्य से पुलिस आयुक्त प्रयागराज द्वारा समस्त सहायक पुलिस आयुक्त व थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

▪️अपराध नियंत्रण को प्राथमिकता देते हुए सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्र में लगातार गश्त और चेकिंग बढ़ाने के सम्बन्ध निर्देश दिये गये ।

▪️महिला सम्बन्धी अपराधों पर तत्काल कार्रवाई की जाये तथा पीड़ित महिला की शिकायत को उच्च प्राथमिकता प्रदान की जाये ।

▪️जनसुनवाई के दौरान जनमानस से प्राप्त होने वाली जनशिकायतों को गंभीरता से लिया जाये एवं प्राथमिकता के आधार पर समयबद्ध निस्तारण हेतु सभी प्रभारी निरीक्षक/थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया ।

▪️टोल फ्री नम्बर-1090, डायल-112, सोशल मीडिया, जनसुनवाई पोर्टल (आई0जी0आर0एस0) आदि माध्यमों से प्राप्त शिकायतों पर तत्काल संज्ञान लेकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराते हुये शिकायतकर्ता से संवाद स्थापित कर उन्हें कार्रवाई की स्थिति से अवगत करायें ।

▪️हिस्ट्रीशीटर (HS) अपराधियों की सूची अपडेट कर नियमित सत्यापन एवं निगरानी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये ।

▪️सभी थाना प्रभारी अपने अपने क्षेत्र में टैक्सी, ई-रिक्शा चालकों का सत्यापन अवश्य कर लें एवं अवैध डग्गामार वाहनों पर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करें ।

उक्त कार्यशाला/गोष्ठी में अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था, पुलिस उपायुक्त मुख्यालय, सहायक पुलिस आयुक्त लाइन्स, समस्त सहायक पुलिस आयुक्त व समस्त थाना प्रभारियों तथा अन्य पुलिस अधिकारीगण द्वारा प्रतिभाग किया गया ।

spot_img

Related articles

एडिशनल डीसीपी पुष्कर वर्मा के ड्राइवर ने बचाई गोली से घायल वकील की जान

रिपोर्ट:एस,एम,आमिर संगम नगरी प्रयागराज के सोराँव क्षेत्र मे जिस वकील क़ो गोली मारी गई थी उसकी जान एडिशनल डीसीपी...

बार एसोसिएशन सोरांव के दूसरी बार अध्यक्ष बने वामिक एजाज फारूकी

संगम नगरी प्रयागराज जनपद के बार एसोसिएशन तहसील सोरांव में 3 मई को हुए चुनाव में वामिक एजाज...

संत जोसफ कॉलेज में सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों का किया गया सम्मान

संगम नगरी प्रयागराज के संत जोसफ कॉलेज प्रयागराज में एक अति सम्मानीय कार्यक्रम आयोजित किया गया जो भारत...

व्यापारी नेता की बेटी ने ICSE हाई स्कूल परीक्षा में 90% अंक लाकर बढ़ाया शहर और माता-पिता का मान

प्रयागराज। प्रयाग व्यापार मंडल के मीडिया प्रभारी और शहर के सम्मानित व्यापारी नेता मोहम्मद अकरम "शगुन" की बेटी...