उत्तराखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस बने न्यायमूर्ति मनोज कुमार गुप्ता ने संभाला पदभार
इलाहाबाद हाईकोर्ट बार अध्यक्ष राकेश पांडे बाबा ने दी बधाई
देहरादून। उत्तराखंड हाईकोर्ट में जहा शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें न्यायमूर्ति मनोज कुमार गुप्ता ने उत्तराखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ग्रहण की। इससे पहले वे इलाहाबाद हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यायिक जगत में उनकी पहचान एक तेज-तर्रार, निष्पक्ष और सख्त न्यायाधीश के रूप में रही है।
शपथ ग्रहण समारोह में प्रयागराज से इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश पांडे उर्फ बबुआ भी शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने न्यायमूर्ति मनोज कुमार गुप्ता को नई जिम्मेदारी के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
इलाहाबाद हाईकोर्ट में अपने कार्यकाल के दौरान न्यायमूर्ति मनोज कुमार गुप्ता ने कई महत्वपूर्ण मामलों में फैसले देकर अलग पहचान बनाई। उनके व्यापक अनुभव को देखते हुए न्यायिक क्षेत्र से जुड़े लोगों को उम्मीद है कि उनके नेतृत्व में उत्तराखंड हाईकोर्ट की कार्यप्रणाली और अधिक सशक्त होगी।




