संगम नगरी प्रयागराज में होने वाले आगामी महाकुंभ 2025 को पुलिस के लिए सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न कराना एक बड़ी चुनौती है बहुत सारे देशों से अधिक जनसंख्या महाकुंभ में होगी ऐसे में परंपरागत पुलिसिंग के लिए चुनौती होगी।
पुलिस के उच्च अधिकारियों ने इससे निपटने के लिए एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया है। जो आधुनिक जानकारी व भीड़ नियंत्रण के साथ आधुनिक उपकरण के संचालन में पूर्ण रूप से सक्षम होगी।इसी के तहत केंद्रीय आयुध एवं युद्ध कौशल विद्यालय सीमा सुरक्षा बल इंदौर में उन पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा।
यह विशेष दस्ता 10-10 की संख्या में प्रयागराज से इंदौर जाएगा और प्रशिक्षित होकर वापस यहां आएगी। प्रशिक्षण के दौरान पुलिस कर्मियों को रास्तों की डिजाइनिंग,मैप रीडिंग,जीपीएस,स्पेस प्लानिंग,ट्रैफिक प्लानिंग,ट्रैफिक मैनेजमेंट, सैण्ड माडल रोड डायवर्शन के साथ आधुनिक उपकरणों की जानकारी और चलाने में दक्षता का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
यह प्रशिक्षित पुलिसकर्मी अलग-अलग क्षेत्र में महाकुंभ के दौरान अलग-अलग तरीके की आने वाली समस्याओं का समाधान करेंगे। इस बार के महाकुंभ 2025 में मेले का और विस्तार हो रहा है अचानक से भीड़ बढ़ जाने पर त्वरित कार्रवाई के लिए उच्च प्रशिक्षण प्राप्त पुलिस कर्मियों की सेवा महाकुंभ में कारगर साबित होगी।
परंपरागत पुलिस कानून व्यवस्था और अपराधियों से निपटती आई है, किंतु महाकुंभ में परिस्थितियों दूसरी होती है। यहां भीड़ में साधु, संत ,महात्मा श्रद्धालु रहते हैं। इन्हें अलग तरह से नियंत्रित करना पड़ता है। ऐसे में तकनीक के साथ इस बार उच्च प्रशिक्षण प्राप्त पुलिस दस्ता महाकुंभ के अलग-अलग क्षेत्र में इन कामों को करेंगे।
पुलिस अयुक्त प्रयागराज तरुण गाबा ने कहा कि आगामी कुंभ मेला को सकुशल संपन्न करना चुनौती है जिसके लिए शासन की मंशा के अनुरूप आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई कठिनाई न हो उसका विशेष ख्याल रखते हुए कुंभ मेले में आने वाले पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षित किया जाता है लेकिन आगामी कुंभ में पहली बार केंद्रीय आयुध एवं युद्ध कौशल विद्यालय सीमा सुरक्षा बल इंदौर से हमारे जवान प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे जो आगामी कुंभ में रास्तों के डिजाइन मैप रीडिंग जीपीएस स्पेस प्लानिंग ट्रैफिक मैनेजमेंट सेंड मॉडल रोड डायवर्शन आदि का प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे और आगामी कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा एवं भीड़ को नियंत्रित करने में विशेष योगदान देंगे।
एसीपी पुलिस लाइन पुष्कर वर्मा ने बताया कि आगामी कुंभ में अत्यधिक भीड़ होने की संभावना है जिसके लिए एक स्पेशल टेक्निकल टीम का गठन किया गया है जिनको इंदौर प्रशिक्षण के लिए भेजा जा रहा है। यह टीम आगामी कुंभ में भीड़ को नियंत्रित करने अथवा रोड मैपिंग जैसी समस्याओं से निपटने के लिए कारगर साबित होगी क्योंकि भीड़ अधिक होने पर टेक्निकल टीम की जरूरत होती है जिसके लिए या स्पेशल टीम महाकुंभ मेले को करने के लिए कारगर साबित होगी।