सोरांव थाना क्षेत्र के लहती गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब घर के बाहर बरामदे में सो रहे बुजुर्ग का शव गांव के लोगों ने देखा गांव के लोगों का मानना है कि बुजुर्ग के हत्या की गई है 65 वर्षीय जीतलाल अपने घर के बाहर सो रहे थे सुबह गांव के लोगों ने उनको मृत पाया पुलिस का कहना है कि जीत लाल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और हत्या के कारणों का पता लगाने में पुलिस जुट गई है एसपी गंगा पार धवल जायसवाल ने बताया कि गांव के लोगों ने मृतक के बारे में सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि बुजुर्ग के शरीर पर चोट के निशान दिखाई दे रहे हैं इससे हत्या की आशंका भी लगाई जा सकती है फिलहाल बुजुर्ग की हत्या क्यों की गई और किसने किया यह अब जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा लेकिन गांव में बुजुर्ग की हत्या से हड़कंप मचा हुआ है ।