पहलगाम में आतंकवाद की घटना के चलते मारे गए सभी 27 पर्यटकों को सिविल लाइंस उद्योग व्यापार मंडल, कनकधारा एवं आदर्श व्यापार मंडल के द्वारा सादर श्रद्धांजलि एवं उनके परिवार को शोक संवेदना प्रेषित की गई । मृतक आत्माओं की शांति के लिए सभी व्यापारी भाई बहनों ने मिलकर मोमबत्ती जलाकर 1 घंटे का मौन अनशन किया ।
अध्यक्ष नीरज जायसवाल ने कहा देश के लिए यह आतंकवादी हमला बड़ी त्रासदी है , सरकार जो कदम उठाती है उसमें तो पूरा भारत साथ है । अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ स्वाति निरखी ने कहा कि सभी व्यापारियों की ओर से सम्पूर्ण भारत से अपील है की कश्मीर के पर्यटन को कम किया जाए जिससे रोजगार को तोड़ा जाए कहीं ना कहीं आतंकवादी हम भारतीयों का ही खाते हैं और हम ही पर हमला करते हैं । पार्षद पंकज जयसवाल ने कहा कि स्वयं के स्तर से आतंकवाद को तोड़ने का प्रयत्न अत्यंत जरूरी है ।
सुभाष चौराहे पर सभी व्यापारी सफेद कपड़ो में एकत्रित हुए एवं मृतक आत्माओं की शांति की प्रार्थना की । श्रद्धांजलि सभा में महामंत्री पवन जी श्रीवास्तव अभिषेक सक्सेना, पूनम द्विवेदी ललिता मलिक, सूक्ति माथुर , रंजना गुलाटी , अनीता मिश्रा, सरोज रंजन , बी के शर्मा , अनिल गुप्ता, सौरभ माथुर , रोहित विश्वकर्मा डॉ रॉबिन साहू, बीरू सोनकर,अजय गुप्ता,सुनील कुशवाहा,दीपू सोनकर शुभम कुमार, अचल सोनकर आदि रहे।