संगम नगरी प्रयागराज में राजसेतु निगम द्वारा बक्शी बांध आरोबी पुल का लोकार्पण होना था उससे पहले कुछ अराजक तत्वों ने शिलापट लगा दिया था जिसमें क्षेत्रीय विधायक हर्षवर्धन बाजपेई का नाम नहीं
था शहर उत्तरी की जनता ने जब यह देखा तो उन्होंने इस शिलापट को तोड़ दिया विधायक प्रतिनिधि अरुण शुक्ला ने जब राजसेतु निगम के अधिकारियों से बात की तो उन्होंने कहा कि शिलापट अभी लगाया जाना है जल्द ही शिलापट लगा दिया जाएगा परंतु क्षेत्र की जनता का कहना है कि चुनाव से पहले ही शहर उत्तरी विधायक ने सभी को आश्वासन दिया था कि रेलवे लाइन फाटक के चक्कर में लोगों को काफी समय बर्बाद होता है जिस पर आरोबी पुल का निर्माण कराया जाएगा और उन्होंने अपना आश्वासन पूरा किया है और लगातार क्षेत्र में विकास कर रहे हैं ऐसा अधिवक्ता सारिका शर्मा ने बताया