Site icon World Media Times

आरोबी पुल पर क्षेत्रीय विधायक के नाम बिना लगी शिलापट को जनता ने हटाया

संगम नगरी प्रयागराज में राजसेतु निगम द्वारा बक्शी बांध आरोबी पुल का लोकार्पण होना था उससे पहले कुछ अराजक तत्वों ने शिलापट लगा दिया था जिसमें क्षेत्रीय विधायक हर्षवर्धन बाजपेई का नाम नहीं

 

था शहर उत्तरी की जनता ने जब यह देखा तो उन्होंने इस शिलापट को तोड़ दिया विधायक प्रतिनिधि अरुण शुक्ला ने जब राजसेतु निगम के अधिकारियों से बात की तो उन्होंने कहा कि शिलापट अभी लगाया जाना है जल्द ही शिलापट लगा दिया जाएगा परंतु क्षेत्र की जनता का कहना है कि चुनाव से पहले ही शहर उत्तरी विधायक ने सभी को आश्वासन दिया था कि रेलवे लाइन फाटक के चक्कर में लोगों को काफी समय बर्बाद होता है जिस पर आरोबी पुल का निर्माण कराया जाएगा और उन्होंने अपना आश्वासन पूरा किया है और लगातार क्षेत्र में विकास कर रहे हैं ऐसा अधिवक्ता सारिका शर्मा ने बताया

Exit mobile version