सनातन धर्म का जीयर स्वामी के द्वारा किया जा रहा तेजी से प्रचार,साधु संतों ने जताया आभार

Date:

Share post:

Stay Connected

5,700FansLike
506FollowersFollow
562FollowersFollow
13,800SubscribersSubscribe

महाकुंभ के सेक्टर नंबर 8 में श्री जियर स्वामी जी के शिविर में काफी संख्या में संत महात्मा मिलने आ रहे हैं. उन्होंने श्री जियर स्वामी जी से आग्रह किया कि आप जिस तरह सनातन धर्म का प्रचार प्रसार पूरे भारत में कर रहे हैं वह हम लोगों के लिए गर्व की बात है. कुछ संतों ने स्वामी जी महाराज को उत्तर भारत से लेकर दक्षिण भारत तक सनातन धर्म के प्रचार प्रसार के लिए आमंत्रित किया. उन्होंने कहा कि आप पूर्व से पश्चिम तक तथा उत्तर से दक्षिण तक पूरे भारत में सनातन धर्म ध्वजवाहक का कार्य कर रहे हैं. जो कि पूरे सनातनियों के लिए गर्व की बात है. स्वामी जी महाराज ने प्रवचन करते हुए कहा कि

नालायक व्यक्ति के संग में एक छण में बिगड़ा जा सकता है।         अगर कोई नालायक व्यक्ति या दुष्ट व्यक्ति कुछ बात आपके बारे में कह  रहा है और आपमें वह दोष नही है तो एक न एक दिन चुप लगा जाएगा। बार-बार अगर कहीं नालायक व्यक्ति, दुष्ट व्यक्ति अपने आप में  अनेक प्रकार के अव्यवस्थित व्यक्ति अकारण ही कहीं आपसे विरोध करता हो तो समझना चाहिए कि अपना ही अस्तित्व, ऐश्वर्य को समाप्त कर रहा है। दुनिया क्या कहती है इसको सुनिए, सुन करके अगर आप में कोई दोष हो तो दोष का निवारण कीजिए, लेकिन सबसे जवाब-सवाल और सबसे विवाद से समाधान नही होगा।

नालायक व्यक्ति के संग में एक छण में बिगड़ा जा सकता है।

उन्होंने बताया कि छह घंटा मंदिर में आप बैठते हैं उससे आपको सुधार होगा की नही यह नही कहा जा सकता है। लेकिन एक मिनट भी कहीं नालायक व्यक्ति के साथ बैठ जाएंगे तो आप बिगड़ जाएंगे यह बात हो सकती है। जैसे सौ मिट्टी का बर्तन हो और एक जुठा मिट्टी का पात्र है तो सौ के सौ नये मिट्टी के पात्र को अशुद्ध हो जाता है। परंतु सौ मिट्टी के शुद्ध पात्र मिलकर भी एक अशुद्ध पात्र को शुद्ध नही कर सकता है। इसलिए कुसंग द्वारा हम अपने आप में बिगड़ सकते हैं। सत्संग द्वारा हमें बनने में अपने आप में देर लग सकती है लेकिन कुसंग द्वारा अल्प समय में ही बिगड़ने में देर नही लगेगी।

सबसे पहले तो अनर्थ जो जीवन तथा जीवन के व्यवहार में जिस कारण से होता हो उस पर अंकुश लगाएं। अहंकारमय जीवन न हो। जरूर हम करते हैं लेकिन कराने वाला उसी प्रकार से हैं जैसे किसी कठपुतली के नाच को देखा होगा। भले वह नाचते हैं लेकिन नचाने वाला कोई दूसरा है। उसी के इशारे पर कठपुतली नाचता है। ठीक उसी प्रकार हमारे आपके साथ है। हम चाहे जो कुछ भी करते हैं वह परमात्मा अपनी शक्ति के द्वारा हमलोगों को कठपुतली के समान नचाते हैं। उनकी इच्छा नही होती है नचाने के लिए तो अपने आप से तो इस दुनिया में निस्तार हो जाते हैं। किसी के योग्य नही होते हैं। ऐसा विचार कर अनर्थों को त्याग दे। कर्तव्य करें, लेकिन मैं ही करने वाला हूं, मेरे ही द्वारा होता है। ऐसा भाव नही होना चाहिए।

spot_img

Related articles

आरपीएफ जवानों की गुण्डागर्दी से पत्रकारों में आक्रोश, रेलमंत्री से जांच कर कार्रवाई की मांग

प्रयागराज। महाकुंभ 2025 के दूसरे शाही स्नान मौनी अमावस्या के अवसर पर शुक्रवार को डीआरएम ऑफिस प्रयागराज में...

फियोना डायमंड्स ने प्रयागराज में खोला अपना छठा प्रमुख स्टोर

ब्राइडल एलीगेंस और इंगेजमेंट रिंग्स के साथ स्थायी लक्जरी को फिर से किया परिभाषित प्रयागराज फियोना डायमंड्स, जो लैब...

थ्रिल ज़ोन मैराथन 2024: अरैल घाट पर उत्साह के साथ संपन्न

प्रयागराज, 24 नवंबर 2024: बहुप्रतीक्षित थ्रिल ज़ोन मैराथन 2024 का आयोजन अरैल घाट, प्रयागराज में हुआ, जिसमें डॉक्टरों,...

कुम्भ में अर्धनारीश्वर धाम का लगेगा शिविर, वैष्णव किन्नर अखाड़े की मान्यता दी जाय:महामंडलेश्वर स्वामी हिमांगी सखी

कुम्भ में अर्धनारीश्वर धाम का लगेगा शिविर, वैष्णव किन्नर अखाड़े की मान्यता दी जाय महामंडलेश्वर का पट्टाभिषेक होगा, प्रयागराज। अर्धनारीश्वर...