कुल्लू की गड़सा घाटी में फटा बादल, तीन पुल बहे, सड़कें और पांच मकान क्षतिग्रस्त

0
119

कुल्लू जिले के गड़सा घाटी के पंचनाला में बादल फट गया है। बादल फटने से पांच मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जबकि 15 मकानों को आंशिक रूप से नुकसान पहुंचा है। पुल भी बह गए हैं। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की गड़सा घाटी में मंगलवार अल सुबह करीब 4:00 बजे बादल फटने से भारी तबाही हुई है। बादल फटने से पंचानाला और हुरला नाला में बाढ़ आ गई। इससे पांच मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जबकि 15 को आंशिक रूप से नुकसान पहुंचा है।