पर्यटन

0
117

बार्बी डॉल पर पहले भी फिल्में बनती रही हैं मगर उनमें ज्यादातर एनिमेशन ही हैं। बार्बी की दुनिया पर लाइव-एक्शन फिल्म पहली दफा बनी है। इस कॉमेडी-फैंटेसी फिल्म का निर्देशन ग्रेटा गरविग ने किय है। फिल्म में मार्गो रॉबी और रायन गोसलिंग ने लीड रोल्स निभाये हैं। रायन केन के रोल में हैं। मार्गो फिल्म की सह-निर्माता भी हैं।