रोटरी प्लैटिनम ने अनाथ बालिकाओं के लिए आयोजित किया सर्वाइकल कैंसर एवं स्त्री रोग जागरूकता शिविर

Date:

Share post:

Stay Connected

5,700FansLike
506FollowersFollow
562FollowersFollow
13,800SubscribersSubscribe

प्रयागराज, अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ प्रयागराज प्लैटिनम द्वारा सिविल लाइंस स्थित सहयोग गर्ल्स अनाथालय में एक विशेष सर्वाइकल कैंसर एवं स्त्री रोग जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य 12 से 28 वर्ष की आयु वर्ग की 50 से अधिक अनाथ बालिकाओं एवं महिला रोटेरियन सदस्यों को स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करना और उन्हें शारीरिक व मानसिक रूप से सशक्त बनाना था।

शिविर में प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ रोटेरियन डॉ. अंजुला सहाय द्वारा सर्वाइकल कैंसर एवं सामान्य स्त्री रोग समस्याओं पर एक शैक्षिक सत्र आयोजित किया गया। उन्होंने प्रत्येक बालिका और महिला को व्यक्तिगत रूप से स्वास्थ्य परामर्श और जांच की सुविधा भी प्रदान की। इस पहल ने न केवल बालिकाओं को स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता दी बल्कि उनमें आत्मविश्वास और आत्मबल भी बढ़ाया।

क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन डॉ. प्रतीक पाण्डेय ने कहा कि “रोटरी क्लब समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को सदैव प्राथमिकता देता है। यह शिविर हमारी उसी प्रतिबद्धता का प्रतीक है जिसमें हम समाज की जरूरतमंद बालिकाओं को स्वास्थ्य, शिक्षा और जागरूकता के माध्यम से सशक्त बनाना चाहते हैं। ऐसी पहलें तभी सार्थक होती हैं जब हर वर्ग इसमें सहयोग करे।” उन्होंने आगे कहा कि रोटरी की महिला सदस्याओं की सक्रिय भागीदारी ने इस आयोजन को और भी प्रभावशाली बना दिया।

मीडिया प्रभारी रोटेरियन मनीष गर्ग ने बताया कि “रोटरी प्रयागराज प्लैटिनम हमेशा समाज के उत्थान के लिए तत्पर रहता है। इस शिविर के माध्यम से हमारा उद्देश्य उन बालिकाओं तक जागरूकता पहुंचाना था जो समाज के मुख्यधारा से दूर हैं। यह पहल रोटरी के ‘सेवा ही सर्वोपरि’ के सिद्धांत को साकार करती है।”

यह शिविर विशेष रूप से महिलाओं के लिए आयोजित किया गया था, जिसमें महिला रोटेरियन सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और डॉ. अंजुला सहाय के इस प्रेरणादायक प्रयास में सहयोग किया। डॉ. सहाय ने सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम, प्रारंभिक लक्षणों की पहचान और नियमित जांच के महत्व पर विस्तृत जानकारी दी। शिविर के अंत में बालिकाओं ने डॉ. अंजुला सहाय और रोटरी क्लब ऑफ प्रयागराज प्लैटिनम का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर महिला रोटेरियन डॉ. रजनी, अल्पना शर्मा, विनिता विश्वकर्मा सहित कई सदस्याएं उपस्थित रहीं और इस सामाजिक पहल को समर्थन दिया। आयोजन के अंत में डॉ. अंजुला सहाय को उनकी इस सेवा भावना और समाजसेवी कार्य के लिए सम्मानित किया गया।

यह शिविर एक सफल, प्रभावशाली और सराहनीय आयोजन साबित हुआ जिसने दर्जनों अनाथ बालिकाओं के जीवन में स्वास्थ्य जागरूकता, आत्मबल और नई ऊर्जा का संचार किया।

 

spot_img

Related articles

RO-ARO पेपर लीक की आरोपी अब गबन में फंसीं:बिशप जॉनसन गर्ल्स स्कूल की पूर्व प्रिंसिपल पारूल पर FIR

प्रयागराज में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की आरओ-एआरओ पेपर लीक कांड में जेल जा चुकी बिशप जॉनसन...

प्रयागराज में कोहिरा डायमंड की भव्य प्रदर्शनी का शुभारंभ

प्रयागराज, 13 अक्टूबर 2025।वैभव, नवीनता और उत्कृष्टता के प्रतीक कोहिरा डायमंड द्वारा आयोजित “विशिष्ट प्रयोगशाला में निर्मित हीरे...

आर्मी पब्लिक स्कूल, ओल्ड कैंट ने किया नॉर्दर्न कमांड बास्केटबॉल टूर्नामेंट के पहले दिन की मेजबानी

प्रयागराज, 21 सितम्बर 2025: आर्मी पब्लिक स्कूल, ओल्ड कैंट, प्रयागराज ने आज इंटर-एपीएसबा स्केटबॉल टूर्नामेंट के उ‌द्घाटन समारोह...

वाराणसी में वाहन माफिया की गुंडागर्दी:ड्राइवर का अपहरण,बंधक बनाकर पिटाई, पुलिस ने दर्ज की FIR

वाराणसी में वाहन माफिया का आतंक एक बार फिर सुर्खियों में है। शुक्रवार को कैंट क्षेत्र में वाहन...