प्रयागराज:संगम नगरी प्रयागराज में एग्रीकल्चरयूनिवर्सिटी शुआट्स के वर्तमान कुलपति लगभग एक दर्जन से भी अधिक मुकदमों में वांछित रह चुके है और आज भी उनका इतना दबदबा है कि वह विश्वविद्यालय में कुलपति की कुर्सी पर आसीन है।

आपको बता दें कि शुआट्स विश्वविद्यालय के कुलपति और विशप डॉ आर बी लाल हमेशा विवादों में रहते है 1998 से लेकर 2018 तक की बात करें तो बिशप आर बी लाल के खिलाफ़ लगभग 18 मुकदमे दर्ज किए गए हैं। प्रयागराज के नैनी सिविल लाइन मुट्ठीगंज सहित कई थानों में दर्ज है मुकदमे, महिला को गयब करने समेत गंभीर धाराओं में एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हुए हैं। कुछ मुकदमों में जेल भी जा चुके है लेकिन आज भी उनकी शिक्षण संस्थान में वो धमक है कि जेल से आने के बाद फिर से कुलपति के पद पर आसीन हो गए है। आर बी लाल यीशु दरबार चर्च के विशप भी है यीशु दरबार में प्रार्थना सभा को भी आयोजित करते है साथ ही साथ वह शिक्षण संस्थान के कुलपति भी है जहां उनके लाल परिवार का दबदबा भी चलता है। डॉ आर बी लाल के खिलाफ विश्वविद्यालय से सबंधित भ्रष्टाचार को लेकर ईडी, सीबीआई और एस आई टी की कई मामले में जांचें भी चल रही है। हालांकि अभी तक उन जांचों में कोई फैसला नहीं आया है शिक्षक भर्ती सहित एक्सिस बैंक घोटाला और जमीन घोटाले का भी आरोप लग चुका है जिसकी अभी जांचे भी चल रही है। एक भाजपा नेता सहित कई लोगों ने भी आर बी लाल के भ्रष्टाचार को लेकर शिकायतें कर चुके है। आखिर इन सब मामलों को लेकर कब आएगी तेजी।

देखे कई खबरे विस्तार से