Site icon World Media Times

Badshah Video: लाइव कॉन्सर्ट में स्टेज से गिर गए थे बादशाह? वायरल वीडियो पर रैपर बोले- मेरे हाथ…

Badshah Reaction: रैपर बादशाह ने वायरल वीडियो पर रिएक्ट किया है जिसमें एक सिंगर स्टेज से गिर गया था. वीडियो देखने के बाद कहा जा रहा था कि ये बादशाह हैं.

Share:

Rapper Badshah Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक सिंगर लाइव कॉन्सर्ट में स्टेज से गिर जाते हैं. इस वीडियो को देखकर लोग कह रहे थे कि ये रैपर बादशाह का है. फैंस को चिंता हो रही थी कि बादशाह को कहीं ज्यादा ना लग गई हो. वहीं कई लोग इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. अब बादशाह ने इस वायरल वीडियो पर रिएक्ट किया है. उन्होंने बताया है कि इस वीडियो में वह नहीं हैं.

वायरल वीडियो में एक सिंगर स्टेज पर ऑडियन्स के पास जाकर गाना गा रहा है. वह ब्लैक टी-शर्ट, मैचिंग शॉर्ट्स और व्हाइट स्नीकर में नदर आ रहा है. वह हूबहू रैपर बादशाह की तरह लग रहे हैं. गाना गाते हुए उसका अचानक से बैलेंस बिगड़ जाता है और वह स्टेज से बुरी तरह से गिर जाता है. उनकी टीम तुरंत मदद के लिए आगे आती है. इस वीडियो पर अब बादशाह ने रिएक्ट किया है.

बादशाह ने किया रिएक्ट
जब रिपोर्ट्स आने लगीं कि वीडियो में जो शख्स है वो बादशाह है उसके बाद रैपर ने रिएक्ट किया. बादशाह ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर बादशाह ने अपना एक वीडियो शेयर किया. जिसमें वह कहते हैं- भाई मैं बिल्कुल ठीक हूं. मैं किसी स्टेज से नहीं गिरा. उन्होंने आगे कहा- मैं एकदम सुरक्षित हूं. मेरे हाथ-पैर सब सही हैं. बल्कि जो इंसान स्टेज से गिरा है उम्मीद करता हूं वो ठीक हो.

बादशाह ने किया ट्वीट
बादशाह ने वायरल वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ये मैं नहीं हूं लेकिन जो भी है उम्मीद करता हूं ठीक हो. कई लोगों ने बादशाह के ट्वीट पर कमेंट करके कहा है कि वीडियो में ये पंजाबी सिंगर एली मंगत हैं.

 

वर्कफ्रंट

Exit mobile version