Site icon World Media Times

“हम गलत साबित हुए तो कुश्ती छोड़ देंगे”, बजरंग और विनेश ने ट्रायल्स पर मचे विवाद पर तोड़ी चुप्पी|

एशियन गेम्स के चयन ट्रायल्स में छूट मिलने पर कुश्ती जगत की नाराजगी का सामना कर रहे बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट ने सोमवार को इस मामले में चुप्पी तोड़ी। विनेश ने कहा कि हम ट्रायल्स ने नहीं डरते हैं। हमने कुश्ती को 20 वर्ष दिए हैं। हम धरने के कारण अभ्यास नहीं कर सके थे।

Exit mobile version