Site icon World Media Times

40वीं अखिल भारतीय प्राइज मनी इंदिरा मैराथन की तैयारियों को लेकर बैठक सम्पन्न

प्रयागराज, 1 नवंबर 2025 — आगामी 40वीं अखिल भारतीय प्राइज मनी इंदिरा मैराथन के सफल आयोजन को लेकर आज एक महत्वपूर्ण बैठक अपर जिलाधिकारी (नगर) श्री सत्यम मिश्रा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट सहित जिले के समस्त प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान इंदिरा मैराथन के आयोजन से संबंधित सभी बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। अधिकारियों से अपेक्षा की गई कि वे पूर्व की भांति इस प्रतिष्ठित मैराथन के सुचारू संचालन हेतु पूर्ण सहयोग प्रदान करें।

इस अवसर पर क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी श्री प्रेम कुमार, उप क्रीड़ा अधिकारी श्री देवी प्रसाद, मनीष गुप्ता, अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी श्री आर. एस. बेदी, एम. एच. चौधरी तथा अन्य प्रशिक्षक भी उपस्थित रहे।

अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि इस वर्ष की इंदिरा मैराथन को और अधिक भव्यता एवं उत्कृष्ट व्यवस्था के साथ आयोजित किया जाएगा, ताकि देशभर से आने वाले प्रतिभागियों को बेहतर अनुभव मिल सके।L

Exit mobile version