परिवार को आर्थिक सहायता और रोजगार की मांग
पत्र में कहा गया है कि प्रयागराज के वरिष्ठ एवं सम्मानित पत्रकार एल.एन. सिंह की हाल ही में हुई निर्मम हत्या ने पूरे समाज और पत्रकारिता जगत को गहरे दुख और आक्रोश में डाल दिया है। स्व. सिंह को एक सच्चा, निर्भीक और निष्ठावान पत्रकार बताते हुए बार एसोसिएशन ने कहा कि उन्होंने हमेशा समाज के हित में निष्पक्ष रूप से कार्य किया।पत्र में मुख्यमंत्री से अनुरोध किया गया है कि इस प्रकरण में संवेदनशील दृष्टिकोण अपनाते हुए मृतक पत्रकार के परिवार को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाए। साथ ही, उनके पुत्र राज नारायण सिंह को किसी सरकारी या अर्द्धसरकारी संस्था में स्थायी रोजगार दिए जाने की भी मांग की गई है।
पत्र में कहा गया है कि पत्रकार एल.एन. सिंह की असामयिक मृत्यु से प्रदेश को अपूर्णनीय क्षति पहुँची है। ऐसे में सरकार की ओर से सहयोग मिलना न केवल पीड़ित परिवार को संबल देगा बल्कि प्रदेश के पत्रकार समाज को भी यह संदेश जाएगा कि सरकार पत्रकारों की सुरक्षा और सम्मान को लेकर गंभीर है।
इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने पत्र में यह भी उल्लेख किया है कि न्याय और संवेदना दोनों के दृष्टिकोण से यह आवश्यक है कि पत्रकार के परिवार को तुरंत राहत और सहायता दी जाए। समाज के चौथे स्तंभ पर हुए इस हमले ने पत्रकारिता जगत को हिला दिया है, इसलिए सरकार से जल्द सकारात्मक कार्रवाई की अपेक्षा की गई है।
