Site icon World Media Times

जलोटा वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वावधान में शास्त्रीय संगीत जगत में किया विशेष आयोजन

पद्मभूषण शोभा गुर्टू जी को जन्म शताब्दी पर दी गई संगीतमय श्रद्धांजलि

मुंबई: जलोटा वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वावधान में पद्मभूषण शोभा गुर्टू जी की जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में एक विशेष संगीतमय श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम 24 अक्टूबर, शुक्रवार को वीर सावरकर ऑडिटोरियम, दादर पश्चिम, मुंबई में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ शाम 6:30 बजे से हुआ।
इस अवसर पर शोभा गुर्टू जी की वरिष्ठ शिष्याएं — धनश्री पंडित राय, स्रबोनी चौधरी, और अदिति बनर्जी — अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी गुरु को श्रद्धांजलि अर्पित की। इनके साथ — निरंजन लेले (हारमोनियम), स्वप्निल भिसे (तबला) और संदीप मिश्रा (सरंगी) ने बखूबी साथ दिया।

कार्यक्रम की विशेष प्रस्तुति स्वयं पद्मश्री भजन सम्राट अनुप जलोटा जी द्वारा पद्मभूषण शोभा गुर्टू जी को अपनी श्रद्धा को संगीत के सुरों में पिरोकर अपनी और से उनको विशेष श्रद्धांजलि दी। उनका तबले पर अमित चौबे, गिटार पर धीरेन रायचूरा, वायलिन पर महेश राव और कीबोर्ड पर विजय चंद्रा जी ने साथ दिया, कार्यक्रम का संचालन अंकिता “नादान” खत्री ने किया। कार्यक्रम में संगीत के प्रसिद्ध एवं नामांकित व्यक्ति जैसे सुप्रसिद्ध वायलिन वादक सुनीता भुइयां, भवदीप जयपुरवाले, अभिजीत घोषाल, अर्नब चटर्जी एवं सोमेश माथुर उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का आयोजन “तथास्तुप्रोडक्शंस” द्वारा प्रबंधित किया गया। यह आयोजन न केवल शोभा गुर्टू जी के असाधारण योगदान को याद करने का अवसर था, बल्कि भारतीय शास्त्रीय संगीत की परंपरा को नई पीढ़ी तक पहुँचाने का एक सुंदर प्रयास जलोटा वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा किया गया।

Exit mobile version