जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में आक्रोश है जगह-जगह लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं श्रद्धांजलि सभा आयोजित हो रही है वहीं मृतकों, उनके पीड़ित परिवारों और चश्मदीदों के अलावा एक और शख्स की काफी चर्चा है. नाम है नजाकत अहमद शाह. अनंतनाग के निवासी नजाकत अहमद कपड़े का व्यापार करते हैं. मंगलवार की दोपहर को जब आतंकियों ने पहलगाम में नरसंहार मचाया तो नजाकत ने हिम्मत दिखाते हुए छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग से आए 11 लोगों की जान बचाई. इतना ही नहीं, उन्होंने सभी पर्यटकों को प्राथमिकता देते हुए उन्हें सुरक्षित श्रीनगर हवाई अड्डे तक पहुंचाने का काम भी किया.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हमले के तीन दिन बाद नजाकत खुद सामने आए. उन्होंने बताया कि वो हर साल सर्दियों में कपड़े बेचने चिरमिरी आते हैं. वहीं इन परिवारों से उनकी जान-पहचान हो गई थी. आतंकी हमले को लेकर वो बताते हैं,
।“जो यहां आया था वो सबसे बढ़कर है. हमारे पहलगाम में ये नहीं होना चाहिए था. बदकिस्मती से ये हो गया.”
नजाकत सर्दियों में छत्तीसगढ़ में शॉल बेचने जाते हैं. वो बताते हैं,
“छत्तीसगढ़ के चिरमिरी से 11 लोग यहां घूमने आए थे. हम दो गाड़ियों में उन्हें लेकर गए थे. उन सभी को श्रीनगर, गुलमर्ग और सोनमर्ग में घुमाया. इसके बाद हम उन्हें अपने घर पहलगाम में घूमने लाए थे. अगली सुबह हम उन्हें बैरन घाटी लेकर आए. बैरन में वो सभी घूम रहे थे, तभी लगभग दो बजे एक-दो फायर की आवाज आई.”
नजाकत आगे बताते हैं कि वो वहां से भागते-भागते पहलगाम पहुंच गए. वहां से सभी को कार में बैठाया और होटल की तरफ निकल गए. अगले दिन सुबह नजाकत सभी को श्रीनगर छोड़कर आए.
नजाकत ये भी बताते हैं कि वहां डर का माहौल था. तभी उन्होंने अपने घर में बेटियों से बात करने के लिए फोन निकाला, लेकिन वहां नेटवर्क नहीं था. आतंकी हमले के बाद जम्मू कश्मीर में टूरिज्म सेक्टर पर कितना फर्क पड़ेगा, इसको लेकर नजाकत कहते हैं कि काफी ज्यादा फर्क आएगा. उन्होंने बताया कि आदिल घोड़ा चलाता था, इस हमले में उसकी भी मृत्यु हो गई.