Site icon World Media Times

बिशप दान ने शर्ली मसीह को बनाया प्रधानाचार्य

संगम नगरी प्रयागराज में डायोसिस ऑफ लखनऊ, बिशप रा० रे० मोरिस एडगर दान, चेयरमैन डायोसेसियन एजुकेशन बोर्ड ने बिशप जॉनसन गर्ल्स विंग कटरा प्रयागराज में नवनियुक्त प्रधानाचार्य  शर्ली मसीह को विधालय परिसर में पहुंच कर प्रधानाचार्य कक्ष में पदभार ग्रहण कराया।

पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार डायोसिस ऑफ लखनऊ से संचालित सभी विधालयो के प्रधानाचार्य एवं स्थानीय पादरीगण के साथ सुबह १०:०० बजे विधालय परिसर में पहुंचे, जिस पर विधालय के शिक्षक एवं कर्मचारियों ने बिशप दान का गर्मजोशी से स्वागत किया। पदभार ग्रहण करने के पश्चात डायोसिस ऑफ लखनऊ के सचिव रे० मनीष जैदी ने दुआ प्रार्थना की।

गौरतलब हो की विधालय में पूर्व में नियुक्त प्रधानाचार्य पारुल सोलोमन की नियुक्ति अवैध एवं अनियमित पाए जाने पर सोसाइटी की बैठक में लिए गए निर्णय के क्रम में प्रधानाचार्य के पद से बर्खास्त कर दिया गया था। उनकी जगह श्रीमती शर्ली मसीह को प्रधानाचार्य चुन लिया गया। आज विधालय खुलने पर श्रीमती शर्ली मसीह को पदभार ग्रहण करा दिया गया था। पदभार ग्रहण कराने में मुख्य रूप से विधालयो की प्रबंधक डा० विनीता इसुबियस, इ.सी.सी. के प्रधानचार्य अरुण मोसेस, संजीत लाल, शोभा वाशिंगटन, नम्रता लाल, विशाल सिंह, प्रियदर्शनी सिंह, एस पी लाल, सुशांत मल, तनु जॉन, पादरी प्रवीण मैसी, अजित फ्रांसिस, मृदालिनी डिकोस्टा, कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष सुनील वर्मा समेत तमाम लोग उपस्थित थे।

Exit mobile version