Site icon World Media Times

जयशंकर से मिले अमेरिकी विदेश मंत्री, निज्जर का मुद्दा उठाया:कनाडा की मांग पर ब्लिंकन ने कहा- भारत सरकार जांच में सहयोग करे

अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने गुरुवार को एस जयशंकर के साथ मीटिंग के वक्त निज्जर की हत्या का मुद्दा उठाया। रॉयटर्स के मुताबिक, एक अमेरिकी अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की। अधिकारी ने बताया- ब्लिंकन ने भारत सरकार से मामले की जांच में सहयोग करने के लिए कहा है।

इससे पहले कनाडा के PM ट्रूडो ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा था कि उन्हें पूरा भरोसा है कि अमेरिका भारत के सामने ये गंभीर मुद्दा जरूर उठाएगा। उन्होंने कहा था- मुझे इस मामले में अमेरिकी अधिकारियों की तरफ से आश्वासन भी मिला है। अमेरिका ने अब तक हमारा साथ निभाया है। उन्होंने लगातार भारत से कहा है कि वो कनाडा में निज्जर की हत्या की जांच में सहयोग करें।

Exit mobile version