सोने के सिक्के दिखा ठगी करने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे
शाहजहांपुर पुलिस ने नकली सोने के सिक्के दिखाकर ठगी करने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह का खुलासा करते हुए गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार किए गए ठगों के पास से पुलिस ने कई नकली सोने के सिक्के भी बरामद किए हैं।
शाहजहांपुर में सोने के सिक्के दिखाकर ठगी करने के मामले बढ़ते जा रहे हैं आए दिन ऐसे मामले सामने आते रहते हैं जिनमें सोना देने के नाम पर लोगों के साथ ठगी की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है ऐसे ही एक मामले का खुलासा शाहजहांपुर पुलिस ने किया जिसमें पुलिस अधीक्षक आनंद के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी नवनीत कुमार ने सर्किल की टीम को लगाकर अंतर्जनपदीय गिरोह का खुलासा किया है खुलासा करते हुए पुलिस ने बंडा क्षेत्र में ददिउरी जाने वाले रास्ते पर असली सोने का सिक्का दिखाकर ठगी करने वाले गैंग के तीन सदस्यों को पकड़ा है पकड़े गए सदस्य नसीम, शाहिद और दिलशाद आसपास के जनपदों में असली सोने के सिक्के दिखाकर लोगों से पैसे लेकर उन्हें नकली सिक्के दे दिया करते थे जब तक लोगों को इस बात का पता चलता तब तक वह काफी दूर निकल जाते थे। पकड़े गए अभियुक्तों से पुलिस को कई नकली सिक्के बाइक और देसी तमंचा भी बरामद हुए हैं। पुलिस अधीक्षक ने खुलासा करने वाले बंडा एसएचओ मनोज कुमार, राजेश कुमार, रविंद्र सिंह, गौरव मलिक, जयपाल, अजयपाल, कुलदीप आदि पुलिस कर्मियों की सराहना की है।
क्या आपको ये रिपोर्ट पसंद आई? हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं. हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें. आप हमें bhim app [email protected] और paytm व phone pe कर सकते है इस न पर 9305888808
www.worldmediatimes.com पर जाकर सबक्राईबकरे हमसे जुड़ेने व विज्ञापन के लिए संपर्क करे अन्य न्यूज़ अपडेट हासिल करने के लिए आप हमें इस न 9452888808 पर कॉल और whatsapp भी कर सकते है आपyoutube पर भी सबक्राईब करेFacebook Page औरTwitterवInstagramपर फॉलो करे! हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करेंअपने मोबाइल परWorld Media Times की Android App