माघ मेले की सुरक्षा के लिए 5 हज़ार पुलिसकर्मी होंगे तैनात,श्रद्धालुओं को कोविड गाइडलाइन्स का पालन कराएगे पुलिसकर्मी
त्रिवेणी की पावन धरती पर 14 जनवरी से माघ मेले की शुरुआत हो रही और कोविड काल मे हो रहे आस्था के सबसे बड़े
मेले की सुरक्षा और सेहत एक बड़ी चुनौती होगी । मेला क्षेत्र
5 सेक्टर में विभाजित है जिसकी निगरानी के लिए चप्पे चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती कि जा रही है। कोविड गाइडलाइन्स को ध्यान में रखते हुए पुलिस के आला अधिकारी इस बार माघ मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए खास तैयारी कर रहे हैं
देश दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक माघ मेले में इस बार पुलिस प्रशासन हर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के साथ-साथ सेहत का भी ख्याल रखती नगर आएगी इस बार के माघ मेले में 5000 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया जा रहा है जो श्रद्धालुओं को कोविड गाइडलाइन का पालन कराएगी साथ ही हर श्रद्धालुओं की गतिविधियों पर भी नजर रखेगी। इस बार के माघ मेले में 13 थाने बनाए गए हैं हर थानों में महिला डेस्क के साथ-साथ कोविड डेस्क भी बनाया जा रहा है । प्रमुख स्नान पर्व के दिन मेला क्षेत्र में पुलिस के आला अधिकारी और जवानो के साथ साथ सुरक्षा अजेंसिया और ए टी एस की टीमो को लगाया जाएगा ।मेला क्षेत्र में 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों को लगाया गया है जिसकी 24 घंटे निगरानी की जा रही है। इसके साथ ही ड्रोन कैमरे से भी सभी की गतिविधियों की निगरानी की जा रही है। 57 दिनों तक चलने वाले इस मेले में 38 पुलिस चौकी को भी बनाया गया है साथ ही 10 से अधिक फायर स्टेशन भी मेला क्षेत्र में स्थापित किए गए हैं । मेला की सुरक्षा व्यवस्था हेतु पीएसी , बीडीएस, आरएएफ को भी तैनात किया गया है ।मेले में आतंकी हमले से निपटने के लिए एटीएस एसटीएफ की नियुक्ति भी की गई है।
क्या आपको ये रिपोर्ट पसंद आई? हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं. हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें. आप हमें bhim app [email protected] और paytm व phone pe कर सकते है इस न पर 9305888808
www.worldmediatimes.com पर जाकर सबक्राईबकरे हमसे जुड़ेने व विज्ञापन के लिए संपर्क करे अन्य न्यूज़ अपडेट हासिल करने के लिए आप हमें इस न 9452888808 पर कॉल और whatsapp भी कर सकते है आपyoutube पर भी सबक्राईब करेFacebook Page औरTwitterवInstagramपर फॉलो करे! हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करेंअपने मोबाइल परWorld Media Times की Android App