पटना:-बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आखिरकार मंगलवार की शाम को पटना शहर में भरे पानी की निकासी का खुद जाकर निरीक्षण किया. इससे पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने दिन में कई जगहों पर जल जमाव का जायजा लिया और शाम को नगर विकास विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक के बाद निष्कर्ष यही निकला कि अतिरिक्त पंपों की सहायता से दो दिन में दो फीट पानी की निकासी होगी. नीतीश कुमार ने इससे पूर्व रविवार को अलग-अलग जगहों पर पानी का जायजा लिया और सोमवार को हेलिकॉप्टर से सर्वे किया. इससे पूर्व राहत सामग्री जो पटना के श्री कृष्णा मेमोरियल हाल में बन रही थी, उसका भी निरीक्षण किया.
लेकिन वे चाहे नीतीश कुमार हों या सुशील मोदी किसी ने अपने शहर में भ्रमण के बारे में मीडिया को कोई जानकारी नहीं दी. उनके साथ चलने वाले सरकारी जनसंपर्क अधिकारियों ने वीडियो और बैठक के बारे में जानकारी दी
माना जा रहा है कि नीतीश कुमार, जिन्होंने सोमवार को भी बाढ़ प्रभावित इलाकों के जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की थी, ने मीडिया से चमकी बुखार के बाद इस बार भी दूरी बनाकर रखी है. इसका एक कारण यह भी माना जा रहा है कि जल जमाव को लेकर पटना शहर के निवासियों के बीच काफी आक्रोश है और अगर इन दोनों नेताओं के साथ जल जमाव वाले इलाके के भ्रमण के बारे में मीडिया को पहले से जानकारी दे दी जाए तो शायद और अधिक संख्या में लोग विरोध प्रदर्शन कर सकते हैं. इससे बचने के लिए मीडिया को जानकारी नहीं दी जा रही है. लेकिन साथ ही साथ शहर में जल निकासी की क्या व्यवस्था है, उसके बारे में नगर विकास विभाग या राज्य सरकार का कोई आला अधिकारी भी मीडिया से सही जानकारी शेयर नहीं कर रहा
इसके कारण तरह-तरह की अफवाहों के आधार पर ख़ूब चर्चा भी चल रही है, लेकिन हर व्यक्ति जल जमाव के लिए बीजेपी के विधायकों, नगर विकास मंत्री व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी को ज़िम्मेदार तो मान ही रहा है. साथ ही साथ नीतीश कुमार के बारे में अब यह धारणा बन गई है कि उन्होंने पटना की साफ़-सफ़ाई, जल निकासी की अगर अपने 14 साल के शासनकाल में उपेक्षा नहीं की होती तो शायद शहर में रहने वाले लाखों लोगों को इतनी मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ता.
क्या आपको ये रिपोर्ट पसंद आई? हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं. हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें. आप हमें bhim app [email protected] और paytm व phone pe कर सकते है इस न पर 9305888808
www.worldmediatimes.com पर जाकर सबक्राईब करे हमसे जुड़ेने व विज्ञापन के लिए संपर्क करे अन्य न्यूज़ अपडेट हासिल करने के लिए आप हमें इस न 9452888808 पर कॉल और whatsapp भी कर सकते है आप youtube पर भी सबक्राईब करे Facebook Page और Twitter व Instagram पर फॉलो करे! हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें अपने मोबाइल पर World Media Times की Android App