इस्लामाबाद। पाकिस्तान में रविवार सुबह डेरा इस्माइल खान स्थित अस्पताल में एक आत्मघाती विस्फोट हुआ जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ अन्य घायल हो गए हैं। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट से मिली।
बढ़ी सकती है मृतकों की संख्या
समाचार पत्र डॉन के मुताबिक, यह आत्मघाती धमाका सुबह 10.42 बजे डेरा इस्माइल खान अस्पताल के गेट पर उस समय हुआ जब एक शव वाहन प्रवेश कर रहा था। घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है, लेकिन मृतकों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि अस्पताल के अधिकरियों के मुताबिक,घायलों में तीन की हालत गंभीर है।
पुलिस जांच चौकी पर हमला, दो की मौत
फिलहाल किसी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। एक अन्य घटना में रविवार सुबह इसी जिले में कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने एक पुलिस जांच चौकी पर अंधाधुंध फायरिंग की जिसमें जिसमें दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई।
क्या आपको ये रिपोर्ट पसंद आई? हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं. हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें. आप हमें bhim app 930588808@ybl और paytm व phone pe कर सकते है इस न पर 9305888808
www.worldmediatimes.com पर जाकर सबक्राईब करे हमसे जुड़ेने व विज्ञापन के लिए संपर्क करे अन्य न्यूज़ अपडेट हासिल करने के लिए आप हमें इस न 9452888808 पर कॉल और whatsapp भी कर सकते है आप youtube पर भी सबक्राईब करे Facebook Page और Twitter व Instagram पर फॉलो करे! हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें अपने मोबाइल पर World Media Times की Android App