मुरादाबाद:-कांग्रेस उम्मीदवार इमरान प्रतापगढ़ी ने चौकीदार कह साधा निशाना,बताया तानाशाह
मुरादाबाद में कांग्रेस प्रत्याशी इमरान प्रतापगढ़ी ने अपनी पहली सभा के दौरान आगाज अपने ही शायराना अंदाज में किया.. चुनावी माहौल पर मंच से बोलते हुए इमरान ने राम मन्दिर को नाथूराम से जोड़कर कटाक्ष किया.. इमरान प्रतापगढ़ी यही नहीं रुके अपने शायराना अंदाज में नोटबंदी पर प्रधानमंत्री का नाम लेते हुए उनको पागल कहते हुए मंच से कहा कि जब 23 अप्रैल को EVM की कतारों में खड़े हो तो ये मत भूलना मुरादाबाद वालों की एक पगलाए हुए.. शख्स की सनक ने तुम्हे ATM की कतारों में लगने का तोहफा दिया था…
वही कांग्रेस प्रत्याशी की सभा से जिला महासचिव को पुलिस ने उठाया, हंगामा:-कांग्रेस प्रत्याशी की सभा में जिला महासचिव को पुलिस ने उठा लिया। इससे हंगामा खड़ा हो गया। प्रत्याशी कार्यकर्ताओं के साथ थाने पहुंच गए, उसके बाद छोड़ दिया गया।
गुरुवार को कांग्रेस प्रत्याशी इमरान प्रतापगढ़ी की कांठ की संत रविदास धर्मशाला में सभा थी। कांग्रेस ने इसके लिए अनुमति भी ली थी। जिलाध्यक्ष डॉ. एपी सिंह ने बताया कि सभा शुरू होने के थोड़ी देर बाद पुलिसकर्मी वहां पहुंचे। उन्होंने जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव राम स्वरूप को बातचीत के लिए बुलाया। जब वह उनसे बात करने लगे तो अपने साथ बाइक पर बैठाकर थाने ले गए।
अनुमति नहीं होने का बहाना बनाकर थाने में बैठाया :-सभा की अनुमति नहीं होने का बहाना बनाकर उन्हें थाने में बैठाए रखा। जब इसकी जानकारी कांग्रेस पदाधिकारियों को हुई तो इमरान प्रतापगढ़ी के साथ थाना पहुंच गए। इस बात को लेकर कार्यकर्ताओं ने नाराजगी व्यक्त की। काफी देर तक थाने में हंगामा हुआ। पुलिस का तर्क था कि बिना अनुमति सभा की जा रही थी, इसलिए कार्रवाई की गई। पुलिस को परमिशन की कापी दिखाई गई तो रामस्वरूप को छोड़ दिया गया।
पुलिस बोली, किसी को नहीं लिया गया हिरासत में :-कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि अगर वह चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे थे तो मुकदमा दर्ज कराना चाहिए, न कि बिना एफआइआर कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया जाएगा। वहीं कांठ थाना प्रभारी का कहना है कि अनुमति धर्मशाला के बाहर की थी, लेकिन वह अंदर कार्यक्रम कर रहे थे। इसको लेकर पूछताछ की गई थी, किसी को हिरासत में नहीं लिया गया।
www.worldmediatimes.com पर जाकर सबक्राईब करे हमसे जुड़ेने व विज्ञापन के लिए संपर्क करे अन्य न्यूज़ अपडेट हासिल करने के लिए आप हमें इस न 9452888808 पर कॉल और whatsapp भी कर सकते है आप youtube पर भी सबक्राईब करे Facebook Page और Twitter व Instagram पर फॉलो करे! हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें अपने मोबाइल पर World Media Times की Android App