प्रयागराज/इलाहाबाद:-चौक घंटाघर स्थित नेहरू शॉपिंग कॉम्पलेक्स में आग लगी कैसे, यह बड़ा सवाल अग्निशमन और पुलिस विभाग के सामने है। पुलिस से कुछ व्यापारियों ने दबी जुबान से आग लगाए जाने की बात कही तो कुछ ने इसके लिए दुकानदारों को ही जिम्मेदार ठहराया। कहा, कई कारोबारी ऐसे हैं, जिन्होंने दुकान को गोदाम बना लिया और उसका लाइसेंस भी संबंधित विभाग से नहीं लिया। इतना ही नहीं गोदाम के अलावा बिल्डिंग की गैलरी को भी सामान रखकर पाट दिया गया था। इस कारण आग बुझाने में अग्निशमन कर्मियों को काफी मशक्कत भी करनी पड़ी थी। फिलहाल शार्ट सर्किट से आग नहीं लगी थी।
तीसरे फ्लोर पर बिजली कनेक्शन ही नहीं है:-मुख्य अग्निशमन अधिकारी रविंद्र शंकर मिश्रा का कहना है कॉम्पलेक्स के तीसरे फ्लोर पर बिजली का कनेक्शन नहीं था। ऐसे में शार्ट सर्किट से आग नहीं लगी है। अब यह जांच का विषय है कि आखिर इतनी बड़ी आग लगी कैसे। कल्याणी देवी खंड के अधिशाषी अभियंता एलके चक्रवेदी ने बताया कि बिल्डिंग में बिजली कनेक्शन की जांच की जाएगी। सभी दुकानों के मीटर भी बाहर लगवाए जाएंगे।
पुलिस को नहीं मिली तहरीर:-उधर, प्रयाग व्यापार मंडल के अध्यक्ष विजय अरोरा का कहना है कि मो. कादिर का सामान सबसे ज्यादा जला था। करीब आठ दुकानों को वह गोदाम बनाकर उपयोग कर रहे थे। इंस्पेक्टर कोतवाली रविंद्र सिंह यादव ने बताया कि इस मामले में अभी तक किसी ने लिखित शिकायत नहीं दी है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
आग से 15 दुकानें व गोदाम में रखा सामान खाक हुआ था:-शनिवार दोपहर सबसे भीड़भाड़ वाले चौक क्षेत्र में स्थित नेहरू शॉपिंग कॉम्पलेक्स में भीषण आग लगी थी। बेकाबू आग को बुझाने के लिए कुंभ मेला और सेना की फायर ब्रिगेड बुलानी पड़ी थी। अग्निकांड में करीब 15 दुकान व गोदाम जले थे, जिससे लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
फायर ब्रिगेड के साथ फोर्स रही तैनात:-रविवार को भी नेहरू कॉम्पलेक्स के बाहर एहतियातन फायर ब्रिगेड के साथ फोर्स तैनात रही। अग्निकांड का मंजर देखने वालों की भीड़ दिनभर लगी रही।
www.worldmediatimes.com पर जाकर सबक्राईब करे हमसे जुड़ेने व विज्ञापन के लिए संपर्क करे अन्य न्यूज़ अपडेट हासिल करने के लिए आप हमें इस न 9452888808 पर कॉल और whatsapp भी कर सकते है आप youtube पर भी सबक्राईब करे Facebook Page और Twitter व Instagram पर फॉलो करे! हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें अपने मोबाइल पर World Media Times की Android App