मुरादाबाद:-खाकी को सुधरने की तमाम नसीहतें आला अफसर देते रहते हैं,लेकिन आये दिन खाकी की करतूत ही खाकी को शर्मिंदा कर रही हैं। अब ताजा मामला शहर के कटघर थाने का है यहां दो सिपाही थाने में ड्यूटी के दौरान ही पैग लड़ा रहे थे। जिसका वीडियो खुद एक सिपाही ने ही सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसके बाद एसएसपी जे रविन्द्र गौड़ ने तीनों को निलंबित कर दिया जबकि गल्शाहीद थाने में शराब के नशे में होमगार्ड से मारपीट के आरोप में एक और सिपाही को निलंबित किया गया है। एसएसपी के मुताबिक अनुशासनहीनता किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं होगी।
होमगार्ड से की थी मारपीट:पुलिस की जानकारी के मुताविक यूपी 100 में तैनात कांस्टेबल सतेंद्र सिंह ने मंगलवार को ड्यूटी के दौरान असालतपुरा पुलिस चौकी पर तैनात होमगार्ड विजय कुमार के साथ बदतमीजी व अभद्र व्यवहार किया था। आरोप है कि विरोध करने पर सिपाही ने होमगार्ड विजय कुमार के साथ मारपीट भी की थी। इस मामले की शिकायत एसएसपी के पास पहुंची तो उन्होंने तुरंत ही सिपाही का मेडिकल कराने का आदेश दिया। पुलिस ने सिपाही का मेडिकल परीक्षण कराया। जिसमें एल्होकल की पुष्टि हुई। रिपोर्ट आने के बाद सिपाही सतेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया गया।
www.worldmediatimes.com से जुड़ेने व विज्ञापन के लिए संपर्क करे अन्य न्यूज़ अपडेट हासिल करने के लिए आप हमें इस न 9452888808 पर whatsapp कर सकते है आप youtube पर भी सबक्रईब करे Facebook Page और Twitter व Instagram पर फॉलो करे! हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें अपने मोबाइल पर World Media Times की Android App