धर्मांतरण मामला पहुँचा क्राइम ब्रांच,कसता जा रहा है शिकंजा
प्रयागराज/फतेहपुर:फतेहपुर के हरिहरगंज स्थित इमैजिकल चर्च में 14 अप्रैल 2022 को सामूहिक धर्मांतरण का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है।अब धर्मांतरण मामले की जांच के बीच सैम हिग्गिन्बोट्म युनिवर्सिटी ऑफ़ एग्रीकल्चर, टेकनेलॉजी एंड साइंसेस (शुआट्स) चांसलर वाईस चांसलर और निदेशक उच्च पदस्थ अधिकारियों के नाम आने के बाद से इस पूरे मामले में रोज एक नया मोड़ आता दिखाई दे रहा है। जहां एक तरफ शुआट्स के कुलपति आरबी लाल को न्यायालय से झटका लगा तो वही अब उनके ऊपर गिरफ्तारी की तलवार लटकती नजर आने लगी है ।वही लाल बंधुओ के कई करीबियों से क्राइम ब्रांच कर सकती है पूछताछ बंधुओं पर धर्मांतरण का आरोप लगातार लगता रहा है अब उनके ऊपर विदेशी फंडिंग में भी संलिप्त होने का आरोप लगा है। जोकि सरकारी गवाह बने आईजैक फ्रैंक द्वारा लगाया गया है। विवेचना अधिकारी अमित मिश्रा के अनुसार इस पूरे प्रकरण में वही अब क्राइम ब्रांच और एटीएस भी उनका सहयोग करने लगी है किसी भी समय लाल बंधुओं पर गिरफ्तारी की तलवार गिर सकती है ऐसा अंदेशा अब जताया जाने लगा है । इस पूरे मामले में शुआट्स के कुलपति आरबी लाल सहित चार लोगों को फतेहपुर पुलिस ने नोटिस जारी कर बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया था मगर इस नोटिस मिलने के बाद भी मात्र विनोद बी लाल पुलिस के समक्ष पहुंचकर अपना बयान दर्ज करवाया बाकी के लोगों ने अपना बयान अभी तक पुलिस के समक्ष दर्ज नहीं कराया है । अब इस पूरे प्रकरण में किसी भी समय गिरफ्तारी की कार्यवाही की जा सकती है ऐसी संभावनाएं बढ़ गई हैं ।