प्रयागराज।संगम नगरी प्रयागराज के सुल्तानपुर भावा वार्ड नंबर 93 में हमीदिया डिग्री कालेज के पास लगे पार्षद गौसिया समद पति पूर्व पार्षद अब्दुल समद द्वारा निशुल्क स्वास्थ जांच शिविर मे यूरिक एसिड, हिमोग्लोबिन, ब्लड शुगर व ऑखों कि जांच समेत लगभग 374 मरीजों को मुफ्त में दवाई भी दी गई।

वार्ड 93 हमीदिया डिग्री कालेज के पास लगे शिविर में प्रातः 11 बजे से शाम 4 बजे तक मरीजों का तांता लगा रहा जिसमें खुल्दाबाद, नुरुल्लाह रोड, पूरा मनोहर दास बगिया, रोशन बाग, गौस नगर, हिम्मत गंज, हरवाया, छोटा बघाड़ा, कटरा, बख्शी बाज़ार, अहमदगंज, करैलाबाग, नूर उल्ला रोड, बैदन टोला, करैली, कीटगजं, दायरा शाह अजमल सहित अन्य क्षेत्रों से आए मरीजों की भी जांच करते हुए उचित सलाह के साथ दवाई भी दी गई।निःशुल्क स्वास्थ जांच शिविर में गाईनोलॉजिस्ट डाक्टर नाज़ फात्मा, एम डी मेडीसीन डाक्टर ईशान ज़ैदी, जनरल फिजिशियन डाक्टर जमशेद अली, आई स्पेशलिस्ट डाक्टर अभिषेक कनौजिया, डाक्टर आरिफा, नाज़ हास्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर अमित यादव, डाक्टर नावेद शेख, मैनेजर सैय्यद मोहम्मद अस्करी, पार्षद अब्दुल समद , रुखसार बेगम, पुष्पेन्द्र यादव, मो० रेहान, अशरफ, इसरार, समीर, इरशाद अहमद, उबैद, फ़ैज़, हम्ज़ा आदि शामिल रहे।