लखनऊ:नवाबो की नगरी लखनऊ में समाज के प्रति अपने दाईत्व का निर्वाह करते हुए एच डी एफ़ सी बैंक के कर्मचारियों ने आज रक्त दान शिविर का आयोजन किया। ये आयोजन बैंक की प्रणय टॉवर स्थित शाखा में सम्पन्न हुआ। शिविर का उद्घाटन लखनऊ की महापौर माननिय श्रीमती संयुक्ता भाटिया ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर कुल ७२ लोगों ने सफल रक्त दान किया। माननिय महापौर ने एच॰डी॰एफ़॰सी॰ बैंक और उसके कर्मचारियों की इस सामाजिक कार्य के लिए सराहना की। इस अवसर पर बैंक के वरिष्ठ अधिकारी श्री सौरभ श्रीवास्तव, श्री सज्जाद हसन रिज़वी, श्री अनुज राज और राम मनोहर लोहिया अस्पताल के डॉ वी के शर्मा मौजूद रहे।