रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नौ अप्रैल से लेकर 19 अप्रैल तक लगाए गए लाकडाउन की समय सीमा को फिलहाल बढ़ा दिया गया है। अब राजधानी में 26 अप्रैल तक लाकडाउन रहेगा, लेकिन कुछ चीजों में इस बार ढील दी गई है। इस बीच गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू लाकडाउन का हाल देखने रविवार दोपहर सड़क पर निकले। उनके साथ पुलिस के आलाधिकारी भी थे। गृहमंत्री ने जय स्तंभ चौक में डूयूटी में तैनात जवानों से हाल पूछा और लॉकडाउन के हालत का जायजा लिया।

उन्होंने जवानों से पूछा कि उन्हें किन मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। राजधानी रायपुर में लाकडाउन के नौवें दिन प्रदेश के गृह मंत्री तामृध्वज साहू स्थितियों का जायजा लेने सड़कों पर निकले। इस दौरान उन्होंने चौक चौराहों में तैनात पुलिस जवानों से भी बात की।गृह मंत्री साहू ने कड़ी में धूप में डटे पुलिसकर्मियों का हाल चाल पूछा।साथ ही उनका हौसला भी बढ़ाया। उन्होंने कहा कि ड्यूटी के दौरान पूरी सावधानी बरतें।
इस दौरान मीडियाकर्मियों से बात करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि वह लाकडाउन में नियमों का कितना पालन किया जा रहा है, इसका जायजा लेने निकले हैं। रायपुर में लाकडाउन नियमों के प्रति लोगों में काफी सजगता देखी जा रही है। सड़क पर दिन-रात ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों ने बातचीत में इसकी जानकारी दी है। बेवजह घर से निकलने वालों की संख्या कम है। ऐसे लोगों पर पुलिस कार्रवाई भी कर रही है।