कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर हाई रिस्क राज्यों में शामिल पंजाब में रविवार को भी कोरोना का प्रकोप नहीं थमा है। अमृतसर में एक दिन में रिकार्ड 742 मामले सामने आए हैं। वहीं, मोहाली से 880 नए पॉजिटिव केस मिले हैं। यहां तीन मरीजों की मौत हुई है। लुधियानाा में 768 नए मामले मिले हैं और नौ संक्रमितों की मौत हुई है।  पठानकोट में नए रिपोर्ट हुए मामलों की संख्या 135 है। यहां एक मरीज की मौत हुई है। रूपनगर में 107 नए केस मिले हैं।

लुधियाना जिले में चौबीस घंटे के भीतर 768 लोग कोरोना वायरस पॉजिटिव आए हैं। शनिवार को 835 केस मिले थे। ताजा मामलों में 685 लोग लुधियाना के हैं जबकि 83 संक्रमित अन्य जिले के हैं। जान गंवाने वाले नौ संक्रमितों में से पांच जिले से संबंधित रहे। चार दूसरे जिलों के रहने वाले रहे। अब तक लुधियाना के रहने वाले 1245 संक्रमितों की मौत हो चुकी है

जालंधर में सामने आए 450 नए केस

जालंधर में शनिवार के बाद रविवार को भी 400 से ज्यादा नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं। रविवार को कुल 450 नए केस रिपोर्ट किए गए हैं। चार मरीजों की मौत हो गई है। इससे पहले, शनिवार को 449 लोग कोरोना की चपेट में आए थे जबकि चार मरीजों ने दम तोड़ दिया था।

शनिवार को मिले थे 4498 नए मामले, 64 की हुई थी मौत

जालंधर/चंडीगढ़। राज्य में शनिवार को कोरोना संक्रमण के इस साल एक ही दिन में रिकार्ड 4498 केस सामने आए। 64 लोगों की कोरोना से मौत हो गई। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 32499 हो गई है। 401 मरीजों को आक्सीजन और 46 गंभीर मरीजों को वेंटीलेटर पर रखा गया है। 24 घंटे में 2615 मरीजों ने कोरोना को मात भी दी, जबकि 87851 लोगों को टीका लगाया गया।